शिमला के पीटर हाफ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, दो साल के जश्न को लेकर होगी चर्चा
हिमाचल कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और इस मौके पर बिलासपुर में कांग्रेस बड़ा समारोह का आयोजन कर रही है वहीं समारोह की तैयारियों में सरकार जुट गई है। पीटरहॉफ में इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-12-2024
हिमाचल कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और इस मौके पर बिलासपुर में कांग्रेस बड़ा समारोह का आयोजन कर रही है वहीं समारोह की तैयारियों में सरकार जुट गई है। पीटरहॉफ में इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई। जिसमें मुख्यमंत्री सहित मंत्री और विधायक सभी मौजूद हैं ।साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद है।
बैठक में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी नही पहुचे है।बैठक में 2 साल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। खासकर मुख्यमंत्री विधायकों को समारोह में भीड़ जुटाने के दिशा निर्देश विधायकों को दे सकते हैं।
डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो रहे है। बिलासपुर में 2 साल का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई जिसमें विधायकों के साथ चर्चा की जा रही है।
बैठक के बाद सिराज में रोप वे का उद्घाटन मुख्यमंत्री करने जा रहे है। बैठक के बाद सीधे वही निकल रहे है।वही उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र को लेकर बाद में बैठक बुलाई जाएगी।
What's Your Reaction?