सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब एक हजार एसएमसी शिक्षकों को मिलेगा छुट्टियों का वेतन  

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब एक हजार एसएमसी शिक्षकों को छुट्टियों का भी वेतन मिलेगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देशों पर उच्च शिक्षा निदेशालय इस बाबत प्रस्ताव बनाने में जुट गया

Oct 29, 2023 - 13:17
 0  17
सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब एक हजार एसएमसी शिक्षकों को मिलेगा छुट्टियों का वेतन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-10-2023

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब एक हजार एसएमसी शिक्षकों को छुट्टियों का भी वेतन मिलेगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देशों पर उच्च शिक्षा निदेशालय इस बाबत प्रस्ताव बनाने में जुट गया है। जनवरी और फरवरी 2023 का शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। 

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय छुट्टियों के वेतन का भुगतान कर चुका है। प्रदेश के स्कूलों में 2555 एसएमसी शिक्षक कार्यरत हैं। करीब एक हजार शिक्षक उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत कार्य कर रहे हैं। इन शिक्षकों को छुट्टियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। 

बीते दिनों शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष इस मामले को उठाया था। शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशक को इन शिक्षकों को बकाया वेतन के निर्देश दिए हैं। 

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पहले ही अपने शिक्षकों को यह वेतन दे दिया गया है। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी छुट्टियों के वेतन को तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावित है कि नवंबर के पहले सप्ताह में इस बकाया वेतन की अदायगी हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow