सिरमौर में 19, 20 और 21 फ़रवरी को विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन होगा : सुमित खिमटा

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सोलवीं किस्त शीघ्र ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक जिन पात्र किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए योजना में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके

Feb 18, 2024 - 17:11
 0  97
सिरमौर में 19, 20 और 21 फ़रवरी को विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन होगा : सुमित खिमटा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-02-2024
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सोलवीं किस्त शीघ्र ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक जिन पात्र किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए योजना में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। 
उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना में पात्र किसानों को शामिल करने हेतु सिरमौर जिला की समस्त पंचायतों में विशेष ग्रामसभा बैठकों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 
सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन और पछाद विकास खण्ड की समस्त पंचायतों में 19 फ़रवरी, राजगढ़ और पावटा साहिब विकास खंड की सभी पंचायतों में 20 फ़रवरी तथा शिलाई, संगड़ाह और तिरलोरधार विकास खण्ड की समस्त पंचायतों में 21 फरवरी 2024  को प्रातः 11 बजे विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पात्र किसानों से योजना का लाभ उठाने के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठकों में शामिल होने का आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow