स्थानीय कलाकारों के नाम रही राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या  

किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित मिनी स्टेडियम में मनाए जा रहे राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में  जिला के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी

Nov 2, 2023 - 15:36
 0  8
स्थानीय कलाकारों के नाम रही राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या  

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर     02-11-2023

किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित मिनी स्टेडियम में मनाए जा रहे राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में  जिला के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला समिति राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव किन्नौर तोरूल रवीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

इसके अलावा वनमंडलाधिकारी अरविंद बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। जिला के प्रसिद्ध कलाकार केदार नेगी, बीरबल किन्नौरा, मानसी नेगी, चंदर लाल, बबली नेगी, सावन नेगी व श्यामू नेगी ने अपनी रंगा-रंग प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा। इसके अलावा जिले के अन्य कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में जिला स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे शेशेरिंग नागस एक्स जोन कल्ब पांगी ने प्रथम, नागिन युवा कल्ब पांगी ने द्वितीय तथा महादेव खेल एवं सांस्कृतिक कल्ब पांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान मिस किन्नौर प्रतियोगिता का द्वितीय (कैट वॉक) व तृतीय राउंड (प्रतिभा प्रदर्शन) भी आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में जिला के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow