हिमाचल प्रदेश की सात बेटियों का कबड्डी में इंडिया कैंप के लिए चयन
हिमाचल प्रदेश की सात बेटियों का चयन कबड्डी में इंडिया कैंप (प्रशिक्षण शिविर) के लिए हुआ है। यह गर्व की बात है कि देशभर से चयनित 20 खिलाड़ियों में से सात हिमाचल से

- यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-02-2025
हिमाचल प्रदेश की सात बेटियों का चयन कबड्डी में इंडिया कैंप (प्रशिक्षण शिविर) के लिए हुआ है। यह गर्व की बात है कि देशभर से चयनित 20 खिलाड़ियों में से सात हिमाचल से हैं। प्रशिक्षण शिविर छठी सीनियर एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 की तैयारी के लिए आयोजित किया जा रहा है। चैंपियनशिप 4 से 9 मार्च तक ईरान में होगी।
भारतीय टीम के गठन के लिए इंप्र शिक्षण शिविर 19 फरवरी से 1 मार्च तक साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश से बेहतरीन खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें हिमाचल प्रदेश की सात खिलाड़ियों ने भी अपनी जगह बनाई है।
इनमें पिछली एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट रितु नेगी, पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, निधि शर्मा समेत साक्षी शर्मा, भावना देवी और चंपा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और शानदार खेल तकनीक के आधार पर किया गया है।
सभी खिलाड़ियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अगर ये खिलाड़ी प्रशिक्षण में अंतिम चयन में सफल रहती हैं, तो वे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 11 मार्च तक राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगी और सीनियर एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
What's Your Reaction?






