हिमाचल में ड्राई स्पैल जारी अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर, अब 20 दिसंबर को बारिश बर्फबारी के आसार 

हिमाचल प्रदेश में शुष्क सर्दियों का दौर लगातार जारी है. प्रदेश भर में लगातार मौसम साफ बना हुआ है. इसके चलते दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है

Dec 18, 2025 - 15:17
 0  13
हिमाचल में ड्राई स्पैल जारी अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर, अब 20 दिसंबर को बारिश बर्फबारी के आसार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-12-2025

हिमाचल प्रदेश में शुष्क सर्दियों का दौर लगातार जारी है. प्रदेश भर में लगातार मौसम साफ बना हुआ है. इसके चलते दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी इलाकों तक अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है। 

आलम यह है कि 15 दिसंबर को सोलन में दिसंबर में अब तक का सर्वाधिक गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. सोलन में दिन का तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हालांकि 20 दिसंबर को मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की का पूर्वानुमान जताया है 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में मौसम साफ रिपोर्ट किया गया है. इस दौरान प्रदेश भर के अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किए गए हैं. शिमला का तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिपोर्ट किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. इसके अलावा कल्प में भी अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री अधिक है। 

इसके अलावा प्रदेश के निचले इलाकों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर रिकार्ड किए गए हैं. संदीप शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर को सोलन में दिसंबर महीने में अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले दिसंबर महीने में सोलन में सर्वाधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था। 

अगले दो दिन प्रदेश के जिला मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है. IMD नहीं इसको देखते हुए कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि प्रदेश में 20 दिसंबर को बारिश बर्फ़बारी की दस्तक की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर की देर रात प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। 

21 दिसंबर तक प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति में इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है. साथ ही जिला कांगड़ा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow