होला महल्ला में ठेकेदार ने कुछ लोगों से पकड़े स्कैन किये फेक पास, थाने में शिकायत दर्ज.....

उपमंडल पावंटा साहिब में होला महल्ला में दूर सुदूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है एक ओर जहाँ सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ झूलों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे

Mar 29, 2024 - 13:19
 0  110
होला महल्ला में ठेकेदार ने कुछ लोगों से पकड़े स्कैन किये फेक पास, थाने में शिकायत दर्ज.....

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब    29-03-2024

उपमंडल पावंटा साहिब में होला महल्ला में दूर सुदूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है एक ओर जहाँ सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ झूलों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

फिलहाल नगर परिषद की ओर से झूलों के लिए पास जारी किया है और यह पास झूलों के कुछ लोगों के पास उपलब्ध हैँ, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे है।

आज मेले में झूले के ठेकेदार मोहम्मद शाकीर ने बताया की उन्होंने झूलों के नकली पास पकड़े है। पुलिस थाना पावंटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शाफिर पुत्र रर्फ टोका नगला का निवासी है। जिन्होंने बताया की उन्होंने होला महोल्ला में झूलों का ठेका लिया हुआ है। 

गेट्स एंट्री के पास कुछ महिलाओ से नकली फोरी कॉपी व स्कैन किए गए पास पकडे गए है। जिसके बाद ठेकदार शाकीर ने बताया की उन्होंने पावंटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

उन्होंने SHO अशोक चौहान से इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा की जहाँ से लोगों ने यह पास प्रिन्ट किए है। उनके खिलाफ भी जाँच कर उचित कानूनी कार्यवाई की जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow