अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटी एचआरटीसी की बस, कई यात्री घायल
सोलन जिले में भारी बारिश के बीच नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें 44 से अधिक यात्री थे, जिनमें से करीब 20 घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 01-07-2025
सोलन जिले में भारी बारिश के बीच नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें 44 से अधिक यात्री थे, जिनमें से करीब 20 घायल हो गए हैं व अन्य को हल्की चोटें आई है।
हादसा नालागढ़ के पास गोलाजमाला क्षेत्र में उस समय हुआ जब सरकाघाट डिपो की यह बस यात्रियों को लेकर जा रही थी । मोड़ पर पहुंचते ही बस अचानक अनियंत्रित हो कर गहरी खाई की ओर लुढ़क गई। तेज झटका लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अधिकांश घायलों की हालत अब स्थिर है, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है एसडीएम नालागढ़ राज कुमार ने कहा की घायलों को राहत पहुंचाई जा रही है।
What's Your Reaction?






