आगजनी की भेंट चढ़ी तारपीन फैक्टरी, चपेट में आने से दो कामगारों की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रामशहर क्षेत्र की भियुंखरी स्थित एक तारपीन फैक्टरी पूरी तरह से जल गई। जिस समय फैक्टरी में आग लगी तो उस दौरान यह बंद थी। आग साथ लगते कामगारों को रिहायशी कमरों तक चली गई

यंगवार्ता न्यूज़ -सोलन 06-05-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रामशहर क्षेत्र की भियुंखरी स्थित एक तारपीन फैक्टरी पूरी तरह से जल गई। जिस समय फैक्टरी में आग लगी तो उस दौरान यह बंद थी। आग साथ लगते कामगारों को रिहायशी कमरों तक चली गई। जिससे एक कमरे में सोए दो कामगारों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
दोनों कामगार यूपी के जिला गोंडा के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उनका नालागढ़ में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए गए है। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही नालागढ़ के एसडीएम राज कुमार, डीएसपी भीष्म ठाकुर, रामशहर के नायब तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने भी घटना स्थल का दौरा किया और विभाग के कर्मचारियों को रिपोर्ट भेजने का आदेश जारी किए।
फॉरेंसिंग टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक सुबूत जुटाए। वहीं, डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






