आपदा के दौर में हिमाचल सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक : सावित्री ठाकुर

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौर में हिमाचल सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है। आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पर जानकारी मिली कि कई इलाकों में अभी सरकार के मंत्री तो दूर अधिकारी भी नहीं पहुंचे

Sep 13, 2025 - 19:29
 0  5
आपदा के दौर में हिमाचल सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक : सावित्री ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली     13-09-2025

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौर में हिमाचल सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है। आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पर जानकारी मिली कि कई इलाकों में अभी सरकार के मंत्री तो दूर अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं। 

मनाली में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के नुकसान की एवज में केसीसी लोन माफ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या के स्थायी समाधान का प्रयास करेगी। कहा कि कुल्लू से सोलंग गांव तक वाहन में, जबकि कुछ जगह पैदल चलकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। 

अधिकांश प्रभावित परिवारों ने बताया कि इस आपदा के बाद प्रदेश सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है और न ही कोई अधिकारी मिलने आया है। कहा कि स्थानीय लोगों ने जन सहयोग कर प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई है जो सराहनीय है।

प्रदेश सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है, जबकि केंद्र सरकार की तरफ से प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं हिमाचल का दौरा कर 1500 करोड़ की राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का आदेश दिया है और विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि अपने दौरे के दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से बातचीत की है और एनएचएआई के अधिकारियों ने यह कहा है कि जल्द से जल्द कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बहाल किया जाएगा और ब्यास नदी के तटीकरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। 

फिलहाल हमारी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों और बागवानों के नकदी फसलों को मंडियों तक किसी तरह पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों-बागवानों का भारी नुकसान हुआ है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow