आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आई पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति

पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक पांवटा साहिब गुरुद्वारा में हुई। बैठक में पांवटा साहिब से हिमाचल में लोकल बांगरन में मदद की जाएगी तथा पंजाब में अमृतसर जिला के रामदास तहसील के अजनाला के पास डेरा बाबा नानक के नजदीक स्थित कुरालीया गांव को गोद लिया जिसके लिए शीघ्र ही मदद की पहली खेप 28 सितंबर तक पहुंचाई जाएगी

Sep 21, 2025 - 20:53
 0  6
आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आई पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  21-09-2025
पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक पांवटा साहिब गुरुद्वारा में हुई। बैठक में पांवटा साहिब से हिमाचल में लोकल बांगरन में मदद की जाएगी तथा पंजाब में अमृतसर जिला के रामदास तहसील के अजनाला के पास डेरा बाबा नानक के नजदीक स्थित कुरालीया गांव को गोद लिया जिसके लिए शीघ्र ही मदद की पहली खेप 28 सितंबर तक पहुंचाई जाएगी। 
पहली मदद के लिए एनपीएस सहोटा , मनीष तोमर , नसीम बानो , अंसारी , नुसरत अली काशमी  , गुरविंदर सिंह गोपी , सतिंदर संधु लेहल , रंजीत कौर रानी , तरसेम सिंह सगी , हरप्रीत सिंह खालसा , हरजीत सिंह फौजी , हरप्रीत सिंह रत्न , संत मानी सिंह , बूटा सिंह , कमलजोत , संत मानी सिंह , सुरेंद्र सिंह , हरदीप सिंह , इंदरजीत सिंह मीका , हरजोत सिंह ने बाड़ राहत हेतु लगभग 150000/से अधिक दान नगद जमा करवाया गया जो हिमाचल के बांगरान और पंजाब के कुरालीया गांव को राहत पहुंचाई जाएगी। 
बैठक में निर्णय लिया कि हर पंचायत में अभियान चला कर राहत एकत्र की जाएगी  जो भी वस्तु या नगद राशि एकत्र होगी उसको समिति के खाते में जमा करके जरूरत अनुसार मदद पूरे वर्ष भर भेजी जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow