माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में अंतर राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की धूम
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे "International Nurses Day” मनाया गया | इस वर्ष यह सप्ताह "our nurse. Our future. Caring for nurses strengthens economies" के अंतर्गत मनाया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-05-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे "International Nurses Day” मनाया गया | इस वर्ष यह सप्ताह "our nurse. Our future. Caring for nurses strengthens economies" के अंतर्गत मनाया गया | कार्यकर्म की शुरुआत कॉलेज चयरमेंन् अनिल जैन, कॉलेज सचिव सचिन जैन तथा कॉलेज प्राचार्य रीजी गिवर्घेस द्वारा द्वीप प्रज्वलीत कर किया |
कार्यकर्म मे Poetry Competition, Declamation Competition, Slogan writing Competition & Sketching Competition जिसमे छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया | Sketching Competition मे Ms. Tanya ने प्रथम स्थान Ms. Kalpana ने द्वितय स्थान Poetry Competition मे Vanshika ने प्रथम स्थान, Ms. Priya ने द्वितय स्थान Declamation Competition मे Ms. Muskan ने प्रथम स्थान, Ms. Shreya ने द्वितय स्थान तथा Slogan Writing Competition मे Ms. Saba Beg ने प्रथम स्थान, Ms. Sanskriti ने द्वितय स्थान हासिल किया |
कॉलेज स्टाफ के सदस्य Mrs. Manika, Ms Swati , Ms. Aditi, Ms. Alisha Ms. Sonali, Ms. Anchal & Ms. Ankita द्वारा presentation दी गयी तथा सभी प्रतियोगीता के विजेता को पुरस्कृत किया गया | कॉलेज सचिव सचिन जैन ने बताया कि विश्व भर में प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह 6 मई से 10 मई तक विभिन्न शीर्षक के तहत मनाया जाता है।
कॉलेज प्रधानाचार्य रीजि गिवर्घेस ने बताया इस दिवस का आयोजन मुख्य रूप से आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में मनाया जाता है और बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह समाज के प्रति नर्सेज के योगदान को चिन्हित करता है तथा सर्वप्रथम इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा 1965 में मनाया गया था |
What's Your Reaction?






