चुराह क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे डीसी , आपदा प्रभावित परिवारों का जाना दुःखदर्द  

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का प्रवास कर वर्तमान स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। मुकेश रेपसवाल ने ग्राम पंचायत गुईला , बोंदेडी , बैरागढ़ , सतनाला , गुलेई इत्यादि का प्रवास कर आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी कठिनाइयों को सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है

Sep 21, 2025 - 20:51
Sep 21, 2025 - 21:08
 0  8
चुराह क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे डीसी , आपदा प्रभावित परिवारों का जाना दुःखदर्द  
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  21-09-2-25
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का प्रवास कर वर्तमान स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। मुकेश रेपसवाल ने ग्राम पंचायत गुईला , बोंदेडी , बैरागढ़ , सतनाला , गुलेई इत्यादि का प्रवास कर आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी कठिनाइयों को सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारियों- कर्मचारी को राहत और पुनर्वास कार्यों में गति लाने तथा क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के भी  निर्देश दिए। 
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के फील्ड कर्मियों को प्रभावित परिवारों का त्वरित सर्वेक्षण कर वास्तविक नुकसान का आकलन करने और राहत राशि वितरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोग स्वयं भी ऑनलाइन रेवेन्यू मॉनिटरिंग सिस्टम(आरएमएस)पर अपनी निजी संपत्ति को हुई क्षति की जानकारी दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों को पंचायत स्तर पर आवश्यक कार्यों को जल्द शुरू करने को कहा। 
उपायुक्त ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली के लिए अब तक किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने का भी आग्रह किया। 
मुकेश रेपसवाल ने इससे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तीसा का भी दौरा कर छात्राओं को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके भविष्य निर्माण में शिक्षा के महत्व पर बल दिया तथा उन्हें लगन और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया। इस अवसर उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक चुराह अंकुर ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार ,तहसीलदार आशीष कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow