ऊना जिला में माइनिंग पर प्रतिबंध,डीसी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी : हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में अवैध खनन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । ऊना जिला में  माइनिंग पर एक साल के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध

Jan 16, 2025 - 21:00
 0  5
ऊना जिला में माइनिंग पर प्रतिबंध,डीसी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी : हर्षवर्धन चौहान

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    16-01-2025

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में अवैध खनन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । ऊना जिला में  माइनिंग पर एक साल के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है यही नहीं अवैध खनन को लेकर डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो कि अपन अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को सचिवालय में माइनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर फीडबैक लिया जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि ऊना जिला में फिलहाल क्रेशर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जा रहा है। जिसमें माइनिंग अधिकारी भी शामिल होंगे जो सुझाव देंगे कि आगे किस तरह से कार्य करना है। 

ऊना जिला में मीनिंग पर एक साल के किये  प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि ऊना से काफी ज्यादा शिकायत है अवैध खनन को लेकर आ रही थी को देखते हुए फिलहाल 1 साल के लिए नया क्रशर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कई बार जिलों से यह भी शिकायत आती है कि पुलिस माइनिंग अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते हैं। 

यही नहीं पुलिस के कुछ कर्मी और अधिकारी इनफॉरमेशन को लीक भी कर देते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई है और एसपी को यह निर्देश देने को कहा गया है कि पुलिस की ओर से सूचना को लीक न किया जाए और यदि कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow