एमएससी (एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स) के विद्यार्थियों को समझाई एपीएमसी की कार्यप्रणाली
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 09-10-2024
औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में एमएससी (एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स) कर रहे विद्यार्थियों ने बुधवार को दोसड़का स्थित एपीएमसी के परिसर एवं मार्केट यार्ड का शैक्षणिक दौरा किया। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा और सचिव डॉ. अरुणा शर्मा ने विद्यार्थियों को एपीएमसी की कार्यप्रणाली और मार्केट यार्ड की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।
अजय शर्मा ने बताया कि हमीरपुर सब्जी मंडी को अत्याधुनिक ऑनलाइन मार्केटिंग सिस्टम ‘ई-नाम’ से भी जोड़ा गया है तथा इसमें लगभग 3000 किसानों का पंजीकरण किया गया है।
एपीएमसी अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को मार्केट यार्ड में फल-सब्जियों और अन्य खाद्य वस्तुओं के विपणन, इनकी कीमतों के निर्धारण एवं नियंत्रण तथा कृषि विपणन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया। इस अवसर औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. दिव्या शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?