किरतपुर-मनाली फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत 

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के कल्लर में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हरिद्वार के एक युवक की मौत हो गई। वहीं, शिमला का एक युवक गंभीर रूप घायल

Feb 17, 2025 - 13:48
 0  8
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर      17-02-2025

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के कल्लर में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हरिद्वार के एक युवक की मौत हो गई। वहीं, शिमला का एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया, जिसका उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है। दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से बाइक किराये पर लेकर रिवालसर घूमने गए थे। 

वापस आते समय यह हादसा हो गया। पुलिस को दिए बयान में कार्तिक शर्मा निवासी गांव रांवी डाकघर सराहन तहसील रामपुर जिला शिमला ने बताया है कि दोस्त अभिनव, अमन ठाकुर, हरमिलन और दिव्यांश के साथ चंडीगढ़ से किराये पर बाइक लेकर मंडी के रिवाल्सर घूमने चले गए।

हादसे में बाइक चला रहा अमन ठाकुर(20) पुत्र मदन ठाकुर निवासी गांव रतनपुर डाकघर करटोट तहसील रामपुर जिला शिमला और दिव्यांश(21) पुत्र राजाराम निवासी गली नंबर-4 नजदीक पांच हनुमान मंदिर पश्चिम अंबर तालाब तहसील हरिद्वार उत्तराखंड घायल हो गए।

मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां दिव्यांश की मृत्यु हो गई। वहीं घायल अमन ठाकुर का उपचार चल रहा है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow