गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल, हिमाचल के शिमला में होगी मॉक ड्रिल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा

राज्य सरकार ने सभी जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित का गृह मंत्रालय से किया आग्रह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-05-2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को कल 7 मई को मॉक ड्रिल करने को कहा है।
देश भर के संवेदनशील 244 चिह्नित जिलों में बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने जा रहा है जिसमें प्रदेश की राजधानी शिमला को चिन्हित किया गया है। कल शाम चार बजे शिमला शहर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति, विशेष रूप से हवाई हमले या अन्य हमलों से निपटने के लिए तैयार करना है। यह ड्रिल नागरिकों को सुरक्षा उपायों, निकासी प्रक्रियाओं और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करने पर केंद्रित होगी।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय से प्रदेश के सभी 12 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का आग्रह किया है क्योंकि प्रदेश के कई जिले संवेदनशील हैं और चंबा जिला का बॉर्डर जम्मू कश्मीर के साथ लगता है।
What's Your Reaction?






