चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में पुलिस ने निलंबित निदेशक देशराज से 6 घंटे तक की पूछताछ 

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में पुलिस ने निलंबित निदेशक देशराज से छह घंटे तक पूछताछ की

Apr 7, 2025 - 14:00
 0  7
चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में पुलिस ने निलंबित निदेशक देशराज से 6 घंटे तक की पूछताछ 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-04-2024

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में पुलिस ने निलंबित निदेशक देशराज से छह घंटे तक पूछताछ की। 

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने देशराज से पहली बार पूछताछ की है। परिजनों ने देशराज व एचपीपीसीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा पर विमल नेगी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। 

इसी बीच, हरिकेश मीणा को भी सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। रविवार को दोपहर बाद 2 बजे से शाम 8 बजे तक देशराज से पुलिस ने कई सवाल पूछे। 10 मार्च को लापता होने के दिन सुबह विमल नेगी को देशराज का फोन आया था, जिसके बाद नेगी शिमला से बिलासपुर की ओर चले गए थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow