ट्रेनिंग लेकर अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन कर रहे भारतीय नस्ल के कुत्ते : पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि घरेलू माहौल में पले बढ़े देसी नस्ल के कुत्ते प्रशिक्षित होकर अद्भुत सामर्थ्य का प्रदर्शन कर रहे हैं और बीएसएफ तथा सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बल अपने प्रशिक्षण केंद्रों में देसी नाम देकर उन्हें प्रशिक्षित करने का असाधारण काम कर रहे
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 26-10-2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि घरेलू माहौल में पले बढ़े देसी नस्ल के कुत्ते प्रशिक्षित होकर अद्भुत सामर्थ्य का प्रदर्शन कर रहे हैं और बीएसएफ तथा सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बल अपने प्रशिक्षण केंद्रों में देसी नाम देकर उन्हें प्रशिक्षित करने का असाधारण काम कर रहे है।
पीएम मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 127वीं कड़ी में कहा कि देसी नस्ल के कुत्ते हमारे परिवेश और परिस्थितियों के अनुरूप ज्यादा आसानी से ढ़ल जाते हैं।
प्रशिक्षित होकर अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दे रहे हैं इसलिए हमारे अर्ध सैनिक बल उनकी ट्रेनिंग पर विशेष फोकस कर रहे हैं और यह देसी नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षित करने का असाधारण और सराहनीय प्रयास है।
What's Your Reaction?