तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं मेले और उत्सव : डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले और उत्सव हमें तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाते हैं और एकाग्र होकर विकास प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. शांडिल आज ग्राम पंचायत छावशा के डुमैहर-आंजी गांव में दो दिवसीय मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले और उत्सव हमें तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाते हैं और एकाग्र होकर विकास प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. शांडिल आज ग्राम पंचायत छावशा के डुमैहर-आंजी गांव में दो दिवसीय मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं के परिचायक होते हैं। इन परम्पराओं की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में मेले, उत्सव व त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को समझें और इन्हें आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।
What's Your Reaction?

