दर्दनाक : करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत, पशुपालक को लाखों का नुकसान
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में वीरवार दोपहर एक बड़ा हादसा पेशा आया है। जानकारी अनुसार दोपहर में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-01-2025
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में वीरवार दोपहर एक बड़ा हादसा पेशा आया है। जानकारी अनुसार दोपहर में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गयी। हरिपुरखोल में विद्युत बोर्ड की एचटी लाइन टूटने से यह हादसा पेश आया।
हरिपुरखोल पंचायत के वार्ड नंबर 3 जामनीवाला गांव में मरियम पत्नी स्व. नूर मोहमद्द के घर के समीप एचटी लाइन टूटकर अचानक मवेशियों पर आ गिरी। जिससे मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गनीमत यह रही कि वहां पर कोई लोग मौजूद नहीं थे वर्णाआहाडसा हो सकता था।
बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद कंडक्टर गिरने से यह हादसा हुआ। फ़िलहाल लाइन को बदलने के लिए बजट का प्रावधान नहीं है।
What's Your Reaction?