दलित उत्पीड़न के खिलाफ शिमला में दलित शोषण मुक्ति मंच का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार, जातिगत भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर आज शोषण मुक्ति मंच ने शिमला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया

Nov 18, 2025 - 13:15
 0  3
दलित उत्पीड़न के खिलाफ शिमला में दलित शोषण मुक्ति मंच का प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-11-2025

हिमाचल प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार, जातिगत भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर आज शोषण मुक्ति मंच ने शिमला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता जगत राम ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में दलितों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि रोहड़ू में 12 साल के दलित बच्चे को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली। 

कुल्लू में सैंज घाटी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या, और हमीरपुर में महिला पर आत्मघाती हमला जैसी घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं। कहा कि सरकार की नीतियां निजीकरण को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे दलितों के अधिकारों पर खतरा बढ़ गया है।  

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण कानून को सख्ती से लागू करने, आरक्षण रोस्टर लागू करने, सफाई कर्मचारी आयोग के गठन, और अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि को 5 लाख रुपये करने की मांग की। मुक्ति मंच ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow