दिन दहाड़े सुनार की दुकान से लाखों के गहने चोरी करने वाले पांच लोग गिरफ्तार
प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं पुलिस थाना नादौन के तहत अपर बाजार में दिन दहाड़े सुनार की दुकान से लाखों के गहने चोरी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 06-03-2025
प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं पुलिस थाना नादौन के तहत अपर बाजार में दिन दहाड़े सुनार की दुकान से लाखों के गहने चोरी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह अंतर राज्य चोर गिरोह मिलकर काम करता था, जिसका भंडाफोड़ नादौन पुलिस ने किया है।
इन्हें न सिर्फ गिरफ्तार किया गया है, बल्कि इनसे गहनों की रिकवरी भी कर ली गई है। साथ ही चोरी को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए दो वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। तीन आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ,
जबकि दो को पहले ही पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अब ये शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं तथा कई और चोरी की वारदातों की उलझी गुत्थी सुलझ सकती हैं। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
What's Your Reaction?






