देश में जातीय जनगणना ऐतिहासिक फैसला : सुरेश कश्यप
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश कश्यप ने जातीय जनगणना का स्वागत किया है. शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कश्यप ने कहा कि हर एक एतिहासिक फ़ैसला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-05-2025
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश कश्यप ने जातीय जनगणना का स्वागत किया है. शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कश्यप ने कहा कि हर एक एतिहासिक फ़ैसला है. इससे हर बार का सामाजिक और आर्थिक उत्थान होगा।
कांग्रेस ने लंबे वक़्त से सिर्फ़ जनता को छलने का काम किया है. सुरेश कश्यप ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी को आरक्षण विरोधी भी करार दिया। शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक राज करने के बावजूद जातीय जनगणना नहीं करवाई।
कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक फ़ायदे के लिए ऐसी बात करती रही है. राहुल गांधी जातीय जनगणना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो करते थे, लेकिन वास्तव में कांग्रेस के नेता आरक्षण विरोधी हैं. कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो देश में आरक्षण समाप्त करने की मंशा रखते हैं।
What's Your Reaction?






