देश व प्रदेश के विकास के लिए युवाओं को नशे से दूर रखना आवश्यक : डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवा नशे से दूर रहे और अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में उपयोग करें। डॉ. शांडिल आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन द्वारा आयोजित आगाज-2025 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए युवाओं को नशे से दूर रखना आवश्यक है
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-11-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवा नशे से दूर रहे और अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में उपयोग करें। डॉ. शांडिल आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन द्वारा आयोजित आगाज-2025 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए युवाओं को नशे से दूर रखना आवश्यक है। वर्तमान में नशा समाज के लिए चुनौती बना हुआ है। नशे के निराकरण के लिए युवाओं को खेलों, पढ़ाई व अन्य सकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहे और अपनी असीमित ऊर्जा का उपयोग अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में उपयोग करें।
What's Your Reaction?

