द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने इंडियन स्कूल अवार्ड 2025 में फिर लहराया परचम

चंडीगढ़ में आयोजित अवार्ड समारोह में  इंडियन स्कूल अवार्ड के 30 वें संस्करण में विद्यालय को यह पुरस्कार स्कूल विद एक्सीलेंस इन को करिकुलर एक्टिविटीज श्रेणी के अंतर्गत दिया गया। विद्यालय ने इस उपलब्धि के लिए अपने शिक्षकों , कर्मचारियों और छात्रों की सराहना की है। विद्यालय का मानना है कि यह पुरस्कार समग्र शिक्षा और नवीन शिक्षण पद्धति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है

Oct 6, 2025 - 19:34
 0  6
द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने इंडियन स्कूल अवार्ड 2025 में फिर लहराया परचम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  06-10-2025
चंडीगढ़ में आयोजित अवार्ड समारोह में  इंडियन स्कूल अवार्ड के 30 वें संस्करण में विद्यालय को यह पुरस्कार स्कूल विद एक्सीलेंस इन को करिकुलर एक्टिविटीज श्रेणी के अंतर्गत दिया गया। विद्यालय ने इस उपलब्धि के लिए अपने शिक्षकों , कर्मचारियों और छात्रों की सराहना की है। विद्यालय का मानना है कि यह पुरस्कार समग्र शिक्षा और नवीन शिक्षण पद्धति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 
स्कूल के लिए यह अवार्ड अत्यंत गौरव का विषय इस लिए भी है क्योंकि पिछली बार भी इंडियन स्कूल अवार्ड में स्कूल ने बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता था। देशभर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने इस अवार्ड समारोह में भाग लिया। विद्यालय के निदेशक ललित शर्मा , शैक्षणिक निदेशिका अंजू अरोड़ा और प्रधानाचार्य ममता सैनी ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। प्रिंसिपल ममता सैनी ने कहा कि हमें गर्व है की स्कूल राष्ट्रीय पटल पर भी देश के जाने-माने प्रतिष्ठित स्कूलों में अपना स्थान बना रहा है। 
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय के छात्रों के जीवन में अंतर लाने और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित करेगा। विद्यालय ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय पर विश्वास किया है। विद्यालय भविष्य में भी उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करता रहेगा और छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow