पवन पुत्र अतिकांत ने भागवत कथा में भजनों से अपनी आवाज़ का बिखेरा जादू......

पांवटा साहिब के पवित्र श्रावण मास के महीने में श्री विश्वकर्मा मंदिर में शिव पुराण की कथा चल रही है। अतिकांत जो पेशे से गायकी करते है परिवार सहित सेवा करने पहुंचे जहाँ भक्तों को उन्होंने खीर बांटी

Aug 9, 2023 - 15:56
 0  120
पवन पुत्र अतिकांत ने भागवत कथा में भजनों से अपनी आवाज़ का बिखेरा जादू......

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    09-08-2023

पांवटा साहिब के पवित्र श्रावण मास के महीने में श्री विश्वकर्मा मंदिर में शिव पुराण की कथा चल रही है। अतिकांत जो पेशे से गायकी करते है परिवार सहित सेवा करने पहुंचे जहाँ भक्तों को उन्होंने खीर बांटी।

इस दौरान गायक अतिकान्त वर्मा द्वारा भागवत कथा में पहुंच कर भगवान भोले के भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया। विश्वकर्मा मंदिर में भागवत कथा में मौजूद शिवभक्तों ने उनके भजनों का आनंद लिया।

बताते चले कि विश्वकर्मा मंदिर में पंडित कवींद्र उनियाल द्वारा शिवभक्तों को भागवत कथा सुनाई जा रही है। इस दौरान अतिकान्त वर्मा के भजनों में शिवभक्त पूरी तरह भक्ति में रमे नजर आये। विश्वकर्मा मंदिर में हर दिन श्रवण मास तक शिव पुराण भागवत कथा हररोज दोपहर चार बजे से लेकर शाम छ बजे तक  सुनाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow