पीएम आदर्श ग्राम योजना के गांवों में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करें : एडीसी 

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) महेन्द्र पाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत ऊना ज़िले के चयनित गांवों में चल रहे विकास कार्यों को तेज़ रफ़्तार से पूरा करने के निर्देश दिए हैं । वे मंगलवार को डीआरडीए बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एडीसी ने कहा कि ग्राम विकास योजना के तहत स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित हो तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किए जाएं

Sep 9, 2025 - 18:06
 0  4
पीएम आदर्श ग्राम योजना के गांवों में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करें : एडीसी 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  09-09-2025
अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) महेन्द्र पाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत ऊना ज़िले के चयनित गांवों में चल रहे विकास कार्यों को तेज़ रफ़्तार से पूरा करने के निर्देश दिए हैं । वे मंगलवार को डीआरडीए बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एडीसी ने कहा कि ग्राम विकास योजना के तहत स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित हो तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही अगली किस्त जारी की जाएगी। गुर्जर ने कहा कि अन्य बुनियादी विकास कार्यों के साथ-साथ गांवों में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जाए। 
ऐसे पुस्तकालय बनाए जाएं जहां सामान्य ज्ञान-विज्ञान की किताबों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी उपयुक्त संसाधन उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में जिले के 23 गांव शामिल हैं, जिनके लिए 3 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 42 लाख 67 हजार 406 रुपये खर्च किए जा चुके हैं। शेष धनराशि का सदुपयोग शीघ्र करने के निर्देश दिए। दूसरे चरण में 13 गांवों को शामिल किया गया है। उन्होंने उनकी ग्राम विकास योजनाएं जल्द सौंपने को कहा, ताकि वहां भी कार्य तेजी से शुरू हो सके। पीएमएजीवाई में ऊना जिले के पहले चरण के 23 चयनित गांवों में गगरेट अप्पर , गोदरी सिद्ध , बसोली अप्पर , कंगरूही , लडोली , कैलाश नगर , कुंगड़थ , खड्ड खास , दुलैहड़ , सासन , चतेहड़ बुहल , डबाली , खरोह , परोइयां कलां , बौल , मोह खास , त्यार , पनसाई , सकोहन , चौकी , जोल , सलोई और बटूही शामिल हैं। 
वहीं योजना के दूसरे चरण में जिले के 13 गांव चयनित किए हैं, जिनमें बहडाला , भदसाली थोलियां , चलेट उपरला , डंगोह खास, धमांदरी, घंघरेट, गोंदपुर बनेहड़ा उपरला, जखेड़ा, कुनेरन निचला , कुरियाला , मैड़ी खास, पिरथीपुर निचला और सलोह उपरला गांव हैं। एडीसी ने कहा कि ग्राम विकास योजना में ऐसे कार्य प्राथमिकता में रहें जिन पर किसी प्रकार का विवाद न हो, ताकि विकास की गति प्रभावित न हो। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों का विवरण फोटो सहित पीएमएजीवाई पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, कृषि उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, बागवानी उपनिदेशक केके भारद्वाज, ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा, खंड विकास अधिकारी अम्ब, हरोली, गगरेट व बंगाणा, संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow