यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-12-2025
पीएम श्री योजना के तहत शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट को मजबूती देने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। डाइट नाहन में पीएम श्री विद्यालयों के अध्यापकों के लिए 5 दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है जिसमें अलग-अलग रिसोर्स पर्सन इन अध्यापकों को ट्रेनिंग देंगे।
मीडिया से बात करते हुए डाइट नाहन के प्रधानाचार्य डॉक्टर ईश्वर दत्त राही ने बताया कि आज से पीएम श्री विद्यालयों के अध्यापकों के लिए 5 दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिला के 15 पीएम श्री विद्यालयों के कुल 151 अध्यापक भाग ले रहे हैं। 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यशाला में अलग-अलग रिसोर्स पर्सन अलग-अलग विषयों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट को लेकर प्रत्येक शिक्षक के लिए 50 घंटे की ट्रेनिंग का प्रावधान किया गया है।
इसी कड़ी में इस कार्यशाला के माध्यम से अध्यापकों को 21वीं सदी की आधुनिक शैक्षणिक पेडागॉजी, नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों, विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षा और डिजिटल टूल्स के प्रभावी उपयोग को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य अध्यापकों की शिक्षण क्षमता को और अधिक सशक्त बनाना है, ताकि पीएम श्री विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।