पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की बड़ी सफलता, नाकाबंदी के दौरन युवक से 7.39 ग्राम चिट्टा बरामद 

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की

Nov 18, 2025 - 14:01
 0  6
पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की बड़ी सफलता, नाकाबंदी के दौरन युवक से 7.39 ग्राम चिट्टा बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    18-11-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार SIU की टीम सोलन शहर में गश्त और नाकाबंदी पर तैनात थी।

इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक काफी समय से शूलिनी यूनिवर्सिटी और आस-पास के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को चिट्टा/हेरोइन सप्लाई कर रहा है।  अंश अरोड़ा शूलिनी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है और दूसरा वर्ष कर रहा है। वह जीरो प्वाइंट ओच्छघाट के पास एक किराये के कमरे में रहता था, जहां से वह कथित रूप से इस अवैध कारोबार को अंजाम देता था। गुप्त सूचना की पुष्टि होने पर SIU टीम ने बिना देर किए उक्त किराये के कमरे पर दबिश दी।

 दबिश के दौरान कमरे में मौजूद युवक से 7.39 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी युवक की पहचान अंश अरोड़ा (22) पुत्र पवन अरोड़ा, निवासी एमसी कॉलोनी, फतेहाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई। 

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लिया और आज उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पिछले काफी समय से नशा सप्लाई चेन का हिस्सा रहा है। पुलिस उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow