प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जो कहते है वह तथ्यों के आधार पर होता हैं : संदीपनी

भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस नेता नरेश चौहान का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जो कहते है वह तथ्यों के आधार पर होता

Jan 13, 2025 - 18:30
 0  14
प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जो कहते है वह तथ्यों के आधार पर होता हैं : संदीपनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-01-2025

भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस नेता नरेश चौहान का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जो कहते है वह तथ्यों के आधार पर होता हैं। उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश परेशान है, 21 नवंबर से लेकर अब तक किसी भी प्रकार की पेमेंट ट्रेजरी द्वारा दी नहीं गई है। 

1000 करोड़ से अधिक की राशि तो केवल मात्र पीडब्लूडी ठेकेदारों की देने को है, आई पी एच एवं विभिन्न संस्थाओं का भुगतान तो अलग से है, कांग्रेस के नेता लगातार हिमाचल में आर्थिक सुधारी की बात करते हैं पर यह तो प्रदेश के लिए सपना ही रह गया। नरेश चौहान अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है और कुछ भी नहीं, वास्तु स्थिति तो उनको भी पता है कि हिमाचल प्रदेश की कितनी खराब हो चुकी है। 

लीकर पॉलिसी पर भी कांग्रेस के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पर हम पूछना चाहते हैं कि अभी शराब पॉलिसी में कितना पैसा ठेकेदारों से लिया गया है और अभी तक उनका कितना बकाया है। सुनने में तो यह आया है कि दिसंबर महीने में अकेले शिमला जिला के 21 करोड रुपए सरकार को आने हैं,  जब यह ठेकेदार मुनाफे में है ही नहीं तो पैसे देंगे कहां से ? 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मांग कर रही है कि ट्रेजरी खोलो ठेकेदारों को पेमेंट दो, कर्मचारियों को उनकी पेंशन दो, टीए डीए दो, हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों का अधिकार उनको दो। पर सरकार तो कुंभकरण की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2 वर्ष के बाद भी महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर पाई है। 

ऐसे में प्रदेश में पीड़ित महिलाएं न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही हैं। आयोग में 2 वर्ष से कोर्ट नहीं लगा। इस बीच आयोग को 1400 शिकायतें मिली हैं जिनकी सुनवाई नहीं हो रही। कांग्रेस सरकार न तो अभी तक महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर सकी है और न ही सदस्यों की नियुक्ति कर पाई है। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आयोग में कोई नियुक्ति नहीं हुई है। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर चल रहा है और उसके कप्तान नरेश चौहान ही लग रहे हैं, क्योंकि किसी भी प्रकार का बयान आता है तो वह सरकार को बचाते फिरते दिखाई देते हैं। मुख्यमंत्री और उनके मित्र लगातार हिमाचल को पीछे की ओर धकेलना में लगे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow