फिर से कुलदीप राणा के हाथ आई सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की कमान , वीर सिंह ठाकुर बने सचिव

शिलाई में पंचायत भवन में जिला कबड्डी संघ की बैठक प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष विनय भगनाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कबड्डी संघ ने एक बार पुनः जिला की कमान अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ियों को पहुंचाने वाले कुलदीप राणा को सर्वसहमति से सौंपी हैं। वहीं बीर सिंह ठाकुर जिला सचिव की कमान सौंपी गई है। जबकि जवाहर देसाई को सर्वसहमति से कोषाध्यक्ष बनाया गया है

Aug 4, 2025 - 17:26
 0  15
फिर से कुलदीप राणा के हाथ आई सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की कमान , वीर सिंह ठाकुर बने सचिव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  04-08-2025
शिलाई में पंचायत भवन में जिला कबड्डी संघ की बैठक प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष विनय भगनाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कबड्डी संघ ने एक बार पुनः जिला की कमान अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ियों को पहुंचाने वाले कुलदीप राणा को सर्वसहमति से सौंपी हैं। वहीं बीर सिंह ठाकुर जिला सचिव की कमान सौंपी गई है। जबकि जवाहर देसाई को सर्वसहमति से कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 
इस कार्यक्रम में कबड्डी संघ के पूर्व जिला सचिव जीएस नेगी ,  भारतीय महिला टीम की कैप्टन ऋतु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी , भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पुष्पा राणा के पिता श्री जयपाल राणा , पूर्व सैनिक हितेंद्र नेगी , समाज सेवी ओर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल चौहान , भाजपा मंडल शिलाई अध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर नीटू , समाजसेवी विक्रम सिंगटा , प्रो कबड्डी में रेफरी अतर सिंह सिंगटा , भाजयुमो जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ठाकुर , भाजपा मंडल महामंत्री भाई राकेश ठाकुर , भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता भाई विनय छींटा , पूर्व मंडल महामंत्री हरि सिंह ठाकुर , व्यवसाई एवं समाजसेवी ओमप्रकाश ठाकुर , कुलदीप सेनी , शीश कपूर  , विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा , पूर्ण ठाकुर , नाथूराम , अनिल नेगी , हितेंद्र नेगी  , पूर्व प्रधान सतपाल ठाकुर , पूर्व प्रधान सोहन पाटा  , संजू राणा  , बिमल  , मनोज नेगी  आदि लोगो की उपस्थिति में सर्वसहमति से कबड्डी संघ सिरमौर का चुनाव समापन हुआ। 
हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है जी जिस प्रकार से कबड्डी के क्षेत्र में जिला सिरमौर का नाम राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं उसी तरह आगे भी यह क्रम चलता रहेगा। नव गठित समिति को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow