मंडी के दुर्गम चौहारघाटी में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान,घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित  

प्रदेश के जिला मंडी के पधर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम चौहारघाटी में बीते सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित बताई जा रही हैं, जिसमें शिल्हबुधाणी और तरस्वाण शामिल

Aug 19, 2025 - 11:13
 0  12
मंडी के दुर्गम चौहारघाटी में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान,घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    19-08-2025

प्रदेश के जिला मंडी के पधर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम चौहारघाटी में बीते सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित बताई जा रही हैं, जिसमें शिल्हबुधाणी और तरस्वाण शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार, 6 फीट चौड़ा ब्रिज, एक वाहन, एक दुकान और सैकड़ों बीघा फसल पानी के तेज बहाव के साथ बह गई है, जिससे लोगों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि इस आपदा से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

ग्राम पंचायत शिल्हबुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह और तरस्वण के प्रधान जय सिंह ने नुकसान की जानकारी देते हुए बताया कि रात को क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश हुई। क्षेत्र में बहने वाले सभी नाले तेज उफान पर थे और लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर अपनी जान बचाई। 

सैकड़ों बीघा फसल बहने से क्षेत्र के किसानों और बागवानों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भगत राम यादव सहित राजस्व विभाग की टीमें मौके लिए रवाना हो गई हैं। एसडीएम सुरजीत सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow