महंगाई का झटका : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में की बढ़ोतरी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 01-09-2024
सिंतबर के पहले ही दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है।
राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। गैस सिलेंडर की इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 1652.50 रुपए से बढ़कर 1691.50 रुपए हो गई हैं।
वहीं, कोलकाता में 38 रुपए की बढ़ोतरी के साथ गैस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए से बढ़कर 1802.50 रुपए हो गई है। मुंबई में 1605 से बढ़कर 1644 रुपए और चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 1817 रुपए से बढ़कर 1855 रुपए हो गई है।
What's Your Reaction?