महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों के भरे जा रहे 387 पद : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला अलसु में नवनिर्मित कला एवं शिल्प प्रयोगशाला, एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित इस भवन पर 35.27 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि भवन की कमी के कारण पहले विद्यालय की कक्षाएं निजी भवन में संचालित की जा रही थीं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

Jan 25, 2026 - 15:50
 0  14
महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों के भरे जा रहे 387 पद : रोहित ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  25-01-2026
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला अलसु में नवनिर्मित कला एवं शिल्प प्रयोगशाला, एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित इस भवन पर 35.27 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि भवन की कमी के कारण पहले विद्यालय की कक्षाएं निजी भवन में संचालित की जा रही थीं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। नए भवन के निर्माण से अब इस समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण नवम्बर, 2024 में आरंभ हुआ था और एक वर्ष के भीतर इसे पूर्ण कर लिया गया है। भवन का निर्माण बीएसएनएल द्वारा किया गया है। 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के साथ अन्य एजेंसियों को भी सौंपा जा रहा है, जिससे कार्यों में गति लाई जा सके। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर की मांग पर उन्होंने नवनिर्मित भवन के ऊपर एक अतिरिक्त मंजिल के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की। इसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 130 शिक्षण संस्थानों को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किया जा रहा है। डैहर स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध करने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की गुणात्मक शिक्षा की सोच के अनुरूप शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का देश में पांचवें स्थान पर आना बड़ी उपलब्धि है, हालांकि और बेहतर करने की गुंजाइश बनी रहती है, जिस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। 
शिक्षा मंत्री ने बताया कि महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों के 387 पदों को भरने के लिए मामले आयोग को भेजे गए हैं। वर्ष 2016 के बाद प्रधानाचार्यों की लंबित पदोन्नतियों को नियमित किया गया है और लगभग 800 प्रधानाचार्यों के पदों पर एकमुश्त पदोन्नति दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में उपनिदेशक के पद भरे जा चुके हैं। 937 टीजीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया भी राज्य चयन आयोग द्वारा पूरी कर ली गई है और चयनित अभ्यर्थियों को दूरदराज के विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय गुणात्मक सुधार हुआ है और हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचा है। 
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में रिकॉर्ड संख्या में पद भरे गए हैं और नई भर्तियों की प्रक्रिया भी निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछली सरकार के दौरान 45 स्कूलों में कोई अध्यापक नहीं था, जबकि वर्तमान में ऐसा कोई भी स्कूल नहीं है जहां अध्यापक तैनात न हो। महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यों के पदों को भी पदोन्नति के माध्यम से भरा गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, उपनिदेशक उच्च शिक्षा यशवीर धीमान, राजकीय उच्च पाठशाला अलसु के मुख्याध्यापक मनी राम ठाकुर, स्कूल स्टाफ तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow