शिक्षा मंत्री ने पराली बदरूनी में 1.28 करोड़ से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उप मण्डल कोटखाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत पराली बदरूनी में 1 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित सलोग नाला से गाँव कुफ्फरबाग़ उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस योजना से 5 गांव के करीब 1000 निवासी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पेयजल की दिशा में पूरे जुब्बल नावर कोटखाई में एक महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परियोजना पर कार्य चल रहा है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-08-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उप मण्डल कोटखाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत पराली बदरूनी में 1 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित सलोग नाला से गाँव कुफ्फरबाग़ उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस योजना से 5 गांव के करीब 1000 निवासी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पेयजल की दिशा में पूरे जुब्बल नावर कोटखाई में एक महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परियोजना पर कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल को विधानसभा की 27 पंचायतों तक पहुँचाने का लक्ष्य है। इस परियोजना पर 38 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे है और इसे शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा जिससे कि लोगों को विशेषकर गर्मियों के दिनों में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।
What's Your Reaction?






