शिमला के बाजारों में एक हफ्ते में 40 रुपये प्रति किलो तक बढे़ टमाटर के दाम
त्योहारी सीजन सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टमाटर के खुदरा भाव 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। शिमला के बाजारों में एक हफ्ते में टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो तक बढे़
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-10-2024
त्योहारी सीजन सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टमाटर के खुदरा भाव 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। शिमला के बाजारों में एक हफ्ते में टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो तक बढे़ हैं।
मंगलवार को लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो थोक भाव में बिका। वहीं रिटेल में 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिका। टमाटर की आपूर्ति कम होने के चलते आए दिन दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आम आदमी पहले ही महंगाई के बोझ से दबा पड़ा है।
अब टमाटर के बढ़े दामों ने गृहिणियों का आर्थिक बजट बिगाड़ के रख दिया है। इसके अलावा मटर के दाम 160, प्याज 60 और शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो मिल रही है। सब्जी विक्रेता शेर सिंह ने बताया कि इन दिनों मंडी में टमाटर की मांग ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन मांग के अनुसार आपूर्ति कम पहुंच रही है। इसके चलते दाम बढ़ रहे हैं।
सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विश्वेश्वर नाथ ने बताया कि दिवाली के बाद नासिक से टमाटर की नई फसल की सप्लाई शुरू हो जाएगी, इसके बाद भाव कम हो जाएंगे। इन दिनों केवल हिमाचल में ही टमाटर की फसल बची है, जिसके चलते आपूर्ति कम हो रही है।
What's Your Reaction?