शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम होगा लागू
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होगा। इसके लिए स्कूलों को तुरंत नियमों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-09-2025
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होगा। इसके लिए स्कूलों को तुरंत नियमों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने कहा है कि इसके लिए स्कूलों को भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, खेल मैदान, सुरक्षा मानक और शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात जैसे सभी मापदंड पूरे करने होंगे।
राजधानी शिमला स्थित स्कूल शिक्षा निदेशालय में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में सचिव शिक्षा राकेश कंवर ने स्कूल प्रिंसिपलों को सीबीएसई से संबद्धता लेने की औपचारिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने प्रिंसिपलों को चेताया कि किसी भी प्रकार की देरी छात्रों के हित में नहीं होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता भी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला के दौरान कई स्कूल प्रिंसिपलों ने संबद्धता से जुड़ी जटिलताओं को लेकर सवाल पूछे। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही उनके समाधान किए। सचिव ने कहा कि सीबीएसई पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में लाभ होगा और गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को पहले भवन, आधारभूत ढांचे, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, खेल मैदान सहित सभी मानकों को पूरा करना होगा। शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात, सुरक्षा मानक तथा गुणवत्तापरक शिक्षा की गारंटी भी अनिवार्य तौर पर देनी होगी। सचिव ने प्रिंसिपलों से कहा कि वे संबद्धता के नियमों को ध्यान से समझें और जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेज तैयार कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
What's Your Reaction?






