सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का वार्षिकोत्सव " एक शाम सिरमौर के नाम "संपन्न 

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का वार्षिकोत्सव " एक शाम सिरमौर के नाम "  पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ- ऑडिटोरिअम् मे दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न

Nov 17, 2024 - 21:06
 0  17
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का वार्षिकोत्सव " एक शाम सिरमौर के नाम "संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर    17-11-2024

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का वार्षिकोत्सव " एक शाम सिरमौर के नाम "  पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ- ऑडिटोरिअम् मे दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह मे मुख्य अतिथि हिमाचल सरकार मे पूर्व मे रहे ऊर्जा मंत्री और वर्तमान मे पोंटा विधान सभा से विधायक चौधरी सुखराम, गेस्ट आफ आनर के रूप मे पच्छाद विधान सभा से विधाईका रीना कश्यप के साथ साथ समाज सेवी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य नेतर चौहान, समाजसेवी एवं अधिव्क्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी, गुरविंदर् सैनी,  रणवीर सिंह, नागेंद्र, सुरेश जोक्टा एवं युवा उद्यमी सुशांत आदि ने समारोह की शोभा बढाई।

कार्य क्रम की भव्यता को देख अतिथियों द्वारा स्वेच्छा से एसोसिएशन की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए अध्यक्ष ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने हाटी मुद्दे का शीघ्र अति शीघ्र समाधान होने की कामना की और युवाओं को  अपने जीवन के लक्ष्य पर मेहनत से काम करते रहने की भी सलाह दी। 

बेटियों के प्रति उनके विशेष प्यार की झलक उनके संबोधन मे साफ साफ दिखी जब उन्होंने बेटीयों को बढ़ चढ़ कर जीवन के हर क्षेत्र मे अपना प्रचम लहराने की बात कही। युवाओं के अथक प्रयासों और मेहनत की बात करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आज  यह समहारोह जो भव्य और दिव्य दिख रहा है इसके पीछे ये युवा ही है। 

जिन्होंने सीमित साधनों और समय के अभाव रहते हुए भी इस कार्य क्रम को सफल बनाया। अध्यक्ष ने युवा टीम के सदस्यों श्री जतिन तोमर, गौरव राफ्टा,  किरनेश ठाकुर, आदित्य चौहान,वशिष्टा ठाकुर, रज़त चौहान , प्रियांश शर्मा, अभिनय ठाकुर, प्रियांशु सूर्य, मयन्क पाम्टा आदि सभी युवा सदस्यों को धन्यवाद देते हुए  इस आयोजन को सफल बनाने मे उनके अथक प्रयासों की खूब प्रशंसा की। 
        

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow