सिरमौर में 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष एड्स जागरूकता अभियान,जागरूकता वाहन को नाहन से दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा सिरमौर जिला के ग्रामीण इलाकों में 31 दिसंबर तक लोगों को एचआईवी एड्स को लेकर जागरूक किया जाएगा जिला मुख्यालय नाहन से आज जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई

Dec 19, 2025 - 19:15
 0  4
सिरमौर में 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष एड्स जागरूकता अभियान,जागरूकता वाहन को नाहन से दिखाई हरी झंडी

जिला में 10 जागरूकता शिविर होंगे आयोजित,मौके पर की जाएगी लोगों की एचआईवी टेस्टिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    19-12-2025

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा सिरमौर जिला के ग्रामीण इलाकों में 31 दिसंबर तक लोगों को एचआईवी एड्स को लेकर जागरूक किया जाएगा जिला मुख्यालय नाहन से आज जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई गई।

मीडिया से बात करते हुई बीएमओ धगेडा डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि यह जागरूकता वाहन जिला के सभी स्वास्थ्य खण्डों में जाएगा और इस दौरान जिला में 10 जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

पहले जागरूकता कार्यक्रम औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब और मोगीनंद में आयोजित किए जा रहे है और जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों की एचआईवी टेस्टिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार रहते हैं तो ऐसे में इस तरह के क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं इसलिए यहां अधिक से अधिक लोगों की एचआईवी टेस्टिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति HIV पॉजीटिव पाया जाता है तो ऐसे लोगों की मॉनीटरिंग कर उनका इलाज शुरू किया जाता है और इस अभियान का मुख्य मकसद यही है कि कैसे समाज को एचआईवी मुक्त बनाए जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow