लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नाहन के सौजन्य  से डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

लाइफ इंश्योरेंस  कम्पनी नाहन के सौजन्य  से डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था माइ ऐम इन लाइफ। इसमें कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया

May 24, 2025 - 17:12
May 24, 2025 - 17:18
 0  9
लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नाहन के सौजन्य  से डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ -  ददाहू     24-05-2025

लाइफ इंश्योरेंस  कम्पनी नाहन के सौजन्य  से डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था माइ ऐम इन लाइफ। इसमें कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

कक्षा दूसरी में अन्वी शर्मा प्रथम, आदित्य राणा द्वितीय और अक्षित तोमर तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा तीसरी में गौरव प्रथम, पलक द्वितीय और मानव ठाकुर  तृतीय स्थान पर रहा। 

कक्षा चैथी में विनायक प्रथम, हर्षित द्वितीय और आयूस ठाकुर तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा पांचवी में आरोही ठाकुर प्रथम, अनित चैहान द्वितीय और ईशान शर्मा  तृतीय स्थान पर रहा। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने बताया के विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय में समय -समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं आज ये चित्रकला प्रतियोगिता एस0 बी0 आई लाइफ इंशोरेंस कम्पनी नाहन के सहयोग से आयोजित की गई है। 

इस प्रतियोगिता के द्वारा हम यह जानना चाहते थे कि आखिर अपने लक्ष्य के बारें में विद्यार्थियों की सोच क्या है। भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए गतिविधियां आयोजित की जाती रहेगी।

इस अवसर पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नाहन के अधिकारी रमा कश्यप, सचिन ठाकुर, कमलेन्द्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र, विद्यालय का समस्त  स्टाॅफ और विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow