यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-02-2025
सीमावर्ती सिरमौर जिला में पुलिस महकमे द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए अब नई रणनीति के तहत काम किया जाएगा। यह बात नाहन में आज देर शाम मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी जेपी सिंह ने कहीं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हाल में सिरमौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें उत्तराखंड राज्य के रहने वाले दो व्यक्तियों से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए वह खुद सिरमौर जिला पहुंचे है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान जिला पुलिस को नशा तस्करी रोकने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम करने की निर्देश दिए है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके और बढ़ते नशे पर रोक लगा सके। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े लोगों की प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है ताकि नारकोटिक्स धंधे के तहत जिन भी लोगों ने संपत्ति जुटाई है उसे अटैच किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए साथ ही स्कूलों में जागरूकता के साथ-साथ स्कूली बच्चों के परिवार जनों को भी जागरूक किया जाए।