हिमाचल में बारिश से अब तक 407 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, 37 लोगों की मौत 

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों में बादल फटने के 14 और फ़्लैश फ्लड तीन घटना हुई हैं. बीते दो दिनों में जिला मंडी में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि 29 लोग अब भी लापता हैं. इसके अलावा पांच लोग घायल

Jul 4, 2025 - 11:02
 0  44
हिमाचल में बारिश से अब तक 407 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, 37 लोगों की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-01-2025

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों में बादल फटने के 14 और फ़्लैश फ्लड तीन घटना हुई हैं. बीते दो दिनों में जिला मंडी में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि 29 लोग अब भी लापता हैं. इसके अलावा पांच लोग घायल भी हुए हैं। 

राजस्व विभाग के विशेष सचिव दुनी चंद राणा ने बताया कि प्रदेश भर में 20 जून से लेकर अब तक 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में अब तक सरकारी संपत्ति को 407 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. यह आंकड़ा और भी ज़्यादा बढ़ने का अनुमान है। 

राजस्व विभाग के विशेष सचिव दुनी चंद राणा ने बताया कि बीते दो दिनों में प्रदेश भर में वह 164 जानवरों की भी जान गई है. इसी दौरान 154 मकानों को क्षति पहुंची और 106 पशु घर भी तबाह हो गए. तबाही का आलम यह है कि 14 ब्रिज के साथ 31 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में फ़िलहाल पांच रिलीफ कैंप लगाए गए हैं, जिसमें 357 लोग रह रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow