उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निर्माणधीन बहुउद्देशीय भवन का किया निरीक्षण

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते क्षेत्र राजपुरा में निर्माणधीन बहुउद्देशीय भवन (अंतरंग सभागार) का निरीक्षण किया तथा  इस भवन में बनाए जा रहे इंडोर ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी, म्यूजियम, जिला भाषा अधिकारी का कार्यालय, विश्राम गृह,  दो डॉरमेट्री (महिला व पुरुष), लाइब्रेरी,  तथा कैंटीन इत्यादि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया

Nov 30, 2024 - 16:18
Nov 30, 2024 - 16:49
 0  14
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निर्माणधीन बहुउद्देशीय भवन का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    30-11-2024

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते क्षेत्र राजपुरा में निर्माणधीन बहुउद्देशीय भवन (अंतरंग सभागार) का निरीक्षण किया तथा  इस भवन में बनाए जा रहे इंडोर ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी, म्यूजियम, जिला भाषा अधिकारी का कार्यालय, विश्राम गृह,  दो डॉरमेट्री (महिला व पुरुष), लाइब्रेरी,  तथा कैंटीन इत्यादि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा निर्माण कार्य कर रही निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि इस बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अलावा सुरक्षा मापदंडों का भी विशेष ध्यान रखा जाए। लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता (कार्यकारी) दिनेश कुमार को निर्देश दिए कि विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा भवन की विद्युत लोड संबंधी आवश्यकता के अनुसार समय रहते विद्युत बोर्ड के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करें ताकि भवन के अन्य निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले भवन की विधुत लोड  की आवश्यकता के अनुसार यहां ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा सके।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि भाषा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला मुख्यालय चंबा के सीमावर्ती क्षेत्र राजपुरा में लगभग 27 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा अंतरंग सभागार (बहुउद्देशीय भवन) अपनी तरह का एक खूबसूरत व महत्वपूर्ण भवन है। यह भवन लगभग 7-8 महीना के भीतर बनकर तैयार होने जा रहा है। 

इस भवन में बड़े स्तर के आयोजनों के आयोजनों के लिए न केवल एक बड़ा इंडोर ऑडिटोरियम तैयार हो रहा है बल्कि भवन में आर्ट गैलरी, म्यूजियम, जिला भाषा अधिकारी का कार्यालय, विश्राम गृह,  दो डॉरमेट्री (महिला व पुरुष), लाइब्रेरी,  तथा कैंटीन के अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में पार्किंग सुविधा  भी उपलब्ध है। 

उन्होंने कहा कि यह निकट भविष्य में यह भवन जिला चंबा की कला एवं संस्कृति को देश और दुनिया में पहुंचाने में मददगार साबित होगा तथा  जिला वासियों के लिए न केवल बड़ी सुविधाएं मुहैया करवाएगा बल्कि सरकार द्वारा जिला चंबा में बड़े स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों की एक पहचान भी बनेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow