प्रदेश में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों का ड्रोन से किया जा रहा सर्वेक्षण  

प्रदेश में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का ड्रोन से सर्वेक्षण किया जा रहा है। ट्रैफिक, टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग ने प्रदेश के मनाली और शिमला में ड्रोन से बनाई ट्रैफिक भीड़ कवरेज रिपोर्ट तैयार

Jun 17, 2024 - 12:45
Jun 17, 2024 - 13:13
 0  38
प्रदेश में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों का ड्रोन से किया जा रहा सर्वेक्षण  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-06-2024

प्रदेश में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का ड्रोन से सर्वेक्षण किया जा रहा है। ट्रैफिक, टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग ने प्रदेश के मनाली और शिमला में ड्रोन से बनाई ट्रैफिक भीड़ कवरेज रिपोर्ट तैयार की है। 

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा ने ट्रैफिक, टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग को निर्देश दिए हैं कि समर सीजन में इस वर्ष उत्तरी भारत में अत्यधिक गर्मी पडऩे के कारण बहुत लोगों ने शिमला, मनाली व धर्मशाला सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख कर लिया है। 

जून महीने में इस वर्ष अब तक करीब तीन लाख से अधिक पर्यटकों के वाहन हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ चुके हैं, जिसके कारण यातायात नियंत्रण की समस्या पैदा हो रही है। ट्रैफिक, टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग के एएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अतुल वर्मा के निर्देश के अनुसार, शिमला शहर एवं मनाली में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुधारने का विभागों द्वारा कड़ा प्रयास किया जा रहा है।

एएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि सिरमौर, बिलासपुर जिलों से शिमला शहर और आसपास के दो ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं। शिमला जिला का ड्रोन ग्रीष्मकालीन उत्सव के लिए पहले से ही काम में लगा हुआ है। मनाली में भी टीम ने ड्रोन कवरेज भी की, जिसमें ऑपरेशन का शेड्यूल सुबह की कवरेज 9:30 से 11 बजे तक और शाम का कवरेज शाम चार से शाम 6:30 बजे तक थी। 

ड्रोन से तारा देवी क्षेत्र, एशिया दि डाउन, विजय सुरंग, छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार क्षेत्र, कुफरी और चरबरा क्षेत्र, ढल्ली बाइपास क्षेत्र को कवर किया है। तारा देवी और कुफरी में यातायात पर एक मिनट की रोक लागू की गई। इस रोक अवधि के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहा, तारा देवी में यातायात सुचारू रूप से चल रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow