भानुपल्ली-लेह रेलवे परियोजना और कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क परियोजना की अलाइनमेंट में अडंगा पैदा

सामरिक दृष्टि से अहम भानुपल्ली-लेह रेलवे परियोजना और कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क परियोजना की अलाइनमेंट में अडंगा पैदा हो गया है। कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक परियोजना की सड़क और लेह रेलवे की अलाइनमेंट आपस में 12 जगह उलझ रही

Oct 4, 2025 - 15:34
Oct 4, 2025 - 15:52
 0  3
भानुपल्ली-लेह रेलवे परियोजना और कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क परियोजना की अलाइनमेंट में अडंगा पैदा

यंगवार्ता न्यूज़ -  मंडी   04-10-2025

सामरिक दृष्टि से अहम भानुपल्ली-लेह रेलवे परियोजना और कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क परियोजना की अलाइनमेंट में अडंगा पैदा हो गया है। कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक परियोजना की सड़क और लेह रेलवे की अलाइनमेंट आपस में 12 जगह उलझ रही है। रेलवे ने गति शक्ति पोर्टल में अलाइनमेंट अपलोड कर दी है। 

यह अलाइनमेंट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अलाइनमेंट से मिल रही है। पर्यटन नगरी मनाली तक पहुंच को सुगम बनाने वाली महत्वाकांक्षी कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क का निर्माण फिलहाल रेलवे अलाइनमेंट के कारण अटका हुआ है। अलाइनमेंट पर अंतिम निर्णय मंत्रालय स्तर पर होना है। इसके लिए अंतर मंत्रालय स्तर पर मंथन चला हुआ है। 

अलाइनमेंट तय होने के बाद दोनों परियोजनाओं का कार्य आगे बढ़ेगा। कुल्लू से मनाली तक ब्यास के दोनों किनारों पर टू लेन सड़क है। दाएं तरफ वाली सड़क को कुल्लू से मनाली तक चौड़ा किया जा चुका है। अब लेफ्ट यानी बाएं तट वाली सड़क को चौड़ा किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया इन दिनों जारी है। यह सड़क घुमावदार और कई जगहों पर बेहद तंग है। 

यह सड़क चौड़ी होती है तो कुल्लू से मनाली के बीच सफर बेहद सुगम हो जाएगा। वहीं, सामरिक दृष्टि से अहम रेलवे परियोजना के लिए भी कदमताल इन दिनों तेज हो गई है। इसकी अलाइनमेंट गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड हुई है। इससे इस परियोजना के भी धरातल में उतारने के लिए मंत्रालय की सक्रियता साफ दिख रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow