धर्म नगरी को स्वच्छ एव क्लीन नगर बनाने के लिए जिलाधिकारी स्वयं धरातल पर उतरकर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा 

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एव क्लीन करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आज सुबह रोडवेज बस अड्डे पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Nov 19, 2025 - 16:25
Nov 19, 2025 - 20:46
 0  5
धर्म नगरी को स्वच्छ एव क्लीन नगर बनाने के लिए जिलाधिकारी स्वयं धरातल पर उतरकर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा 

जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के बस अड्डे का निरीक्षण कर बस अड्डे को साफ सुथरा रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने खराब इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड को तत्काल दूरस्थ करने के दिए निर्देश

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार   19-11-2025

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एव क्लीन करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आज सुबह रोडवेज बस अड्डे पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को निर्देश दिए है कि जनपद हरिद्वार धर्मनगरी है तथा उत्तराखंड चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है तथा यह लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा एवं हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान को आते है। 

इसके लिए यह जरूरी है कि अन्य राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को साफ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था की जानी जरूरी है जिसके लिए उन्होंने निरंतर साफ सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्री धर्मनगरी से सुखद अनुभव के साथ अपने गत्तव्य के लिए प्रस्थान करे ।

निरक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बस अड्डे की सफाई व्यवस्था को देख रहे एस के इंटरप्राइजेज के कर्मचारी को निर्देश दिए है कि बस अड्डे की साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने बस अड्डे को सुबह शाम एवं रात्रि के समय भी साफ सफाई व्यवस्था निरंतर की जाए। उन्होंने रोडवेज परिसर स्थित शौचालयों को भी साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए ।
       
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बस अड्डे में यात्रियों की जानकारी के लिए लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड जो कई खराब दशा में पाए गए, जिनका संचालन नहीं हो रहा है उन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए,जिसके की विभिन्न राज्य एवं क्षेत्रों के लिए जाने यात्रियों को बस की जानकारी उपलब्ध हो सके 

अड्डे में पीने का साफ स्वच्छ पानी निरंतर उपलब्ध रहे एवं जो वाटर कूलर खराब दशा में है उन्हें दूरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस अड्डे को सौंदर्य के  लिए रंग रोगन करने के भी निर्देश दिए तथा बस अड्डे परिसर में किसी भी तरह से कोई पोस्टर बैनर चस्पा न हो,जो पोस्टर बैनर लगे है उनको तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बस अड्डे परिसर में संचालित हो रहे सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था दूरस्त नहीं पाई गई एवं रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई,जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम नंदन कुमार,एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी,रोडवेज एजीएम नरेंद्र गौतम,एसएनए नगर निगम रिषभ उनियाल, रोडवेज स्टेशन इचार्ज विनोद, देवपुरा चौकी इंचार्ज आशीष नेगी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow