प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,  श्रदालुओं के लिए खोले मंदिर के कपाट 

शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तड़के तीन बजे ही मंदिर के कपाट श्रदालुओं की सुविधा के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर के खुलने के साथ ही माता रानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगना शुरू

Oct 15, 2023 - 11:55
Oct 15, 2023 - 13:23
 0  6
प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,  श्रदालुओं के लिए खोले मंदिर के कपाट 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना      15-10-2023

शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तड़के तीन बजे ही मंदिर के कपाट श्रदालुओं की सुविधा के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर के खुलने के साथ ही माता रानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं और सुबह छह बजे के करीब श्रद्धालुओं की लाइनें पुराने बस स्टैंड को पार कर गई थी।

मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल तड़के ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते नजर आए और मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को लाइन व्यवस्था बेहतर बनाने और भीड़ को जल्दी जल्दी निकालने के आदेश दिए। वंही मंदिर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था बनाते नजर आए।

उन्होंने बताया कि पहले नवरात्र को सुबह तीन बजे मंदिर खोल दिया गया ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माता रानी के दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को दो लाइनों में ही माता रानी के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।

मंदिर आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन पास सिस्टम से दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को तीन जगह पर दर्शन पर्ची होमगार्ड जवानों की तरफ से दी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow