प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थी अब नहीं पढ़ेंगे संस्कृत, अधिसूचना जारी
राज्य के प्राथमिक स्कूलों में सरकार की ओर से शुरू किए संस्कृत विषय के फैसले को वापस ले लिया गया है। इसको लेकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 03-04-2024
राज्य के प्राथमिक स्कूलों में सरकार की ओर से शुरू किए संस्कृत विषय के फैसले को वापस ले लिया गया है। इसको लेकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
इस फैसले को प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों के लिए राहत भरा माना जा रहा है, क्योंकि कई स्कूलों में मात्र एक अध्यापक तैनात है। संस्कृत विषय लागू होने के बाद उन पर बच्चों की पढ़ाई का बोझ बढ़ गया था। चिंताजनक यह भी था कि अध्यापकों को संस्कृत विषय की अधिक जानकारी भी नहीं है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संस्कृत विषय की किताबें भी छपकर स्कूलों में आ गई हैं। इस बीच अब विषय हटाने का निर्णय लिया गया है। जिले में प्राथमिक स्कूल पहले ही अध्यापकों की कमी से जूझ रहे हैं।
ऊपर से नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी सहित कुल आठ कक्षाएं और एक संस्कृत का अन्य विषय भी लाद दिया गया। इससे अध्यापकों और बच्चों को भारी परेशानियों का वर्षभर सामना करना पड़ा।
वर्ष 2023 में अध्यापकों और बच्चों की दिक्कतों के संबंध में प्रशासन से मुद्दा उठाया गया था। इसका शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने समाधान करने का आश्वासन दिया था, जिसका असर अब देखने को मिला है।
What's Your Reaction?