प्रदेश में होम स्टे पंजीकरण के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू, पर्यटन विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी

हिमाचल प्रदेश में जब तक पर्यटन विभाग का नया पोर्टल शुरू नहीं होता तब तक होम स्टे संचालक हाथ से फार्म भर कर पंजीकरण अथवा नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। नियमों में संशोधन के बाद ऑफलाइन माध्यम से होम स्टे पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू

Jul 22, 2025 - 13:06
Jul 22, 2025 - 13:40
 0  9
प्रदेश में होम स्टे पंजीकरण के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू, पर्यटन विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      22-07-2025

हिमाचल प्रदेश में जब तक पर्यटन विभाग का नया पोर्टल शुरू नहीं होता तब तक होम स्टे संचालक हाथ से फार्म भर कर पंजीकरण अथवा नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। नियमों में संशोधन के बाद ऑफलाइन माध्यम से होम स्टे पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर हो गई है। इसे लेकर प्रदेश के सभी जिला पर्यटन विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

जब तक पर्यटन विभाग का नया पोर्टल शुरू नहीं होता तब तक होम स्टे संचालक हाथ से फार्म भर कर पंजीकरण अथवा नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। होम स्टे रूल्स 2025 के तहत प्रदेश के होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफॉस्ट इकाइयों का पंजीकरण शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचित होम स्टे रूल्स 2025 में संलग्न फार्म भर कर आवेदन किया जा सकता है। 

आवेदन पत्र के साथ राजस्व दस्तावेज जमाबंदी और ततीमा, होम स्टे के भीतर और बाहर की तस्वीरें, बिल बुक की प्रति और बिजली मीटर की प्रति जमा करवानी होगी। आवेदक को शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें होम स्टे रूल्स 2025 के सभी प्रावधानों के पालन की सहमति देनी होगी।

आवेदन के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारी होम स्टे का निरीक्षण करेंगे जिसमें ऑनलाइन पेमेंट, कमरों में परंपरागत अथवा आधुनिक फर्नीचर और फिटिंग, हवादार नमी रहित कमरे, आरामदायक लिनेन और बिस्तर, बढि़या कटलरी और क्रॉकरी, स्वच्छ पेयजल, शहरी क्षेत्रों के लिए कचरा निपटान की सुविधा, एनर्जी सेविंग लाइट, विजिटर बुक और फीडबैक सुविधा, डॉक्टर का संपर्क, अग्निशमन उपकरण, गेस्ट चेक इन चेक आउट रजिस्टर, विदेशी पर्यटकों के लिए अलग व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की सुविधा जांची जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow